स्प्रिंगदार उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- प्रस्तुत मामले में न्यायालय को यह देखना है कि क्या दि0-3-4-2009 को समय-18ः30 बजे सायं, स्थान-शारदा बैराज बनबसा, थाना बनबसा, जिला-चम्पावत में पुलिस पार्टी द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त के पास चरस होने पर उसको उसके विधिक अधिकारों से अवगत कराते हुए तलाशी लेने पर अभियुक्त की पीठ पर लटके पिट्ठू बैग के अंदर से लाल-पीले रंग की तौलिये में लिपटा हुआ लाल रंग की प्लास्टिक की पन्नी के अंदर काले रंग का बत्तीदार चरसनुमा पदार्थ बरामद हुआ, जिसका वजन स्प्रिंगदार तराजू से तौलने पर करीब 02किलोग्राम आया और जिसको रखने का उसके पास कोई लाईसेंस नहीं था।