गम्भीरता से लेना उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- और नागासाकी हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराए जाने के बाद पहली बार लोगों ने विज्ञान कथाकारों को गम्भीरता से लेना शुरू किया..
- महमूद ने जिस वक्त फिल्मों को गम्भीरता से लेना शुरू किया तब भारतीय फिल्मों पर किशोर कुमार की कॉमेडी का जादू छाया था।
- भारत सरकार को अभी से इस प्रश्न को गम्भीरता से लेना चाहिए और अरूणाचल प्रदेश में शुगदेन सम्प्रदाये की गतिविधियों की जांच करवाई जानी चाहिए।
- जीवन के सभी तत्वों को गम्भीरता से लेना चाहिये जिससे ऐसा न हो की आप का लाइव दूसरों के पहलू से बहुत दूर हो जाये।
- माना कि जियोसिटीज़, या ब्लॉग्स्पॉट, या लाइव्जर्नल आपकी सभी ज़रूरतों को पूरा कर देता है, लेकिन लोग आपको गम्भीरता से लेना तभी शुरू करेंगे जब आपका अपना डोमेन हो।
- मोनिका जी, आजकल कहते हें कि बच्चों के प्रश्नों को गम्भीरता से लेना चाहिये, धेर्य से उनके उत्तर देना चाहिये, ताकि उनका विकास ठीक से हो, उनमें आत्मविश्वास बने.
- जिन मुद्दों को हमारी सरकार या अन्य पार्टियों को गम्भीरता से लेना चाहिए वह तो गम्भीरता से ले नहीं रही बल्कि प्रतिमाओं कि सियासत करने के पीछे पड़ी हुई है।
- स्मरण रचना चाहिए जब “ वैदिक गणित ” की चर्चा सर्वप्रथम भारत में की गई तो पश्चिमोपासक भारतीय चिंतकों-वैज्ञानिकों ने इस विधा को गम्भीरता से लेना उचित नहीं समझा था।
- उन्होंने कहा कि जिले में पोलियो का कोई भी मामला नहीं है फिर भी हमें इस अभियान को गम्भीरता से लेना है क्योंकि लापरवाही बरतने पर परिणाम गम्भीर हो सकते हैं।
- डा. शशी राय, निदेशक, संबल साइकियाट्रिक हािस्पटल ने कहा कि विवाह और बच्चों का पालन-पोषण जीवन के महत्वपूर्ण अंग है, इन्हें माता-पिता को गम्भीरता से लेना चाहिए।