×

छोटे-बड़े सब उदाहरण वाक्य

छोटे-बड़े सब अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. छोटे-बड़े सब, निःसंतान दंपत्ति संतान प्राप्ति के लिए, नए वाहन खरीदने वाले दुर्घटनाओं से बचने तथा व्यापारी उन्नति के लिए ' बड़े बाबा ' के दरबार में आते हैं।
  2. चित्र-परिचय भगवान के समवसरण का दृश्य अष्ट महाप्रातिहार्य से सम्पन्न, देव-मानव-पशु-पक्षी आदि सभी प्राणियों को धर्म-बोध देने में समर्थ दिव्य-ध्वनि, छोटे-बड़े सब जन भगवान के दर्शनों के लिए आकर प्रेमपूर्वक एक साथ बैठते हैं।
  3. मुझे याद है, सन-१९६०-७० तक, साइकिल रिपेयरिंगवाले की दुकान में, छोटे-बड़े सब को, प्रति घंटे के हिसाब से, दस पैसे से लेकर एक रुपये तक किराया वसूल करके, साइकिल भाड़े पर मिलती थीं ।
  4. भगवान के समवसरण का दृश्य अष्ट महाप्रातिहार्य से सम्पन्न, देव-मानव-पशु-पक्षी आदि सभी प्राणियों को धर्म-बोध देने में समर्थ दिव्य-ध्वनि, छोटे-बड़े सब जन भगवान के दर्शनों के लिए आकर प्रेमपूर्वक एक साथ बैठते हैं।
  5. अपने मन की उस उत्तेजित स्थिति में उसने यह मान लिया था कि जो उसने स्वयं समझा है उसे पूरी तरह कह डालने से ही छोटे-बड़े सब अपनी-अपनी शक्ति के अनुसार जैसे-तैसे उसकी बात समझ ही लेंगे।
  6. जो घर के छोटे-बड़े सब आईनों को इस्तेमाल में बरत लिए जाने, दांतों के भीतरी भूगोल को दस एंगिल से देख चुकने व आलपिन से चार जगह मसूड़ा घायल करने के बावजूद अभी तक भीतर से अपनी कांटी निकालने से इंकार कर रहा..
  7. इसीलिए जयपुर में साहित्यिक जीवन देखने गए छोटे-बड़े सब, साहित्य भूलकर, देसाई की किरण पामुक के मुख पर कैसी आभा छोड़ रही है-या कि नहीं छोड़ पा रही है?-के निहारन सुख में लोटने, आत्मा पर साहित्यिक कीच पोतने लगते हैं?
  8. मगर जिस गांव में बाढ़ की तबाही से छोटे-बड़े सब एक जैसे हो गये हों और इस पर अधिकांश लोंगों को बाढ़ के साढ़े चार माह बीतने के बावजूद सरकारी राहत की पहली किश्त भी न मिली हो, वहां कौन किसे भीख दे सकता है.
  9. इतनी बेवकूफ़ी भरी हैं इंसानों में कि पढ़े-लिखे भी गधे हो जाए स्वामीजी जो नज़र आ जाए चैनल पर तो पांच बजे भी उठ के खड़े हो जाए छोटे-बड़े सब लगते दुम हिलाने हैं हर तरफ़ अब यहीं अफ़साने हैं सब किसी न किसी स्वामी के दीवाने हैं
  10. शुरू में उन्होंने सड़क चलते बच्चों को टॉफियाँ बांटी और ‘ गिल्लौरी ' बोलने के लिए उकसाया, लेकिन अब तो छोटे-बड़े सब जानते हैं कि ये इस शहर का नगीना और कोई नहीं ‘ मौलाना गिल्लौरी ' ही हैं. ‘ मौलाना ' शब्द भी उनकी खुद कि तिकड़मबाजी से मिला था.
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.