×

सिखा देना उदाहरण वाक्य

सिखा देना अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. काम की गारंटी मैं लेता हूं, हर तरह का काम करेगा, अभी नया है... आप सिखा देना.... चबा चबा कर अंग्रेजी बोलता हुआ मल्लू एजेंट दांत निपोर रहा रहा था।
  2. उन्हों ने फलित ज्योतिष की कुछ पुस्तकें भी सरदार को पढ़ने को दी लेकिन इन्हें पढ़ने का समय कहाँ था? वहाँ तो हर कोई सरदार को वह सब सिखा देना चाहता था, जो वह खुद जानता था।
  3. इसीलिए यह मजदूर आन्दोलन इन दो कारखानों के ही नहीं बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के तमाम उद्योगपतियों को बुरी तरह खटक रहा है और वे हर कीमत पर इसे कुचलकर मजदूरों को ” सबक सिखा देना “ चाहते हैं।
  4. थोड़ी देर आराम करने के बाद मैं बाहर आया तो उसकी मम्मी ने रोक लिया, बोली-अर्चना कह रही थी कि तुम उसे कंप्यूटर सिखा दोगे, वो बहुत जिद्दी है, अगर तुम सिखाना चाहो तो सिखा देना!
  5. अक्सर परांठों का स्वाद लेते हुए वह कहता-भाभी, मेरी शादी होगी तो बीवी को कुछ दिन तुम्हारे पास छोड़ जाऊंगा, उसे बिल्कुल ऐसे ही परांठे बनाना सिखा देना! दोपहर का खाना खाने के बाद वह कुछ देर आराम करता, उसके बाद चाय पीकर हमलोग सपरिवार विक्टोरिया मेमोरियल की ओर निकलते ।
  6. अजब दुनिया है नाशायर यहाँ पर सर उठाते हैं जो शायर हैं वो महफ़िल में दरी-चादर उठाते हैं तुम्हारे शहर में मय्यत को सब काँधा नहीं देते हमारे गाँव में छप्पर भी सब मिल कर उठाते हैं इन्हें फ़िरक़ापरस्ती मत सिखा देना कि ये बच्चे ज़मीं से चूमकर तितली के टूटे पर उठाते हैं समुन्दर के सफ़र से वापसी का क्या भरोसा है तो ऐ साहिल, ख़ुदा हाफ़िज़ कि हम लंगर उठाते हैं
  7. PMजब तक भारत शांति शांति चिल्लाता रहे गा ओर भी दबता रहे गा, ओर एक दिन घुटनो पर आ जायेगा, इन टट पुंजियो के सामने, एक शेर की दहाड वाला प्रधान मंत्री चहिये,वो एक मारे हम उन के दस मारे फ़िर देखो को आता है सामने, इस पाकिस्तान को तो बहुत पहले ही सबक सिखा देना चाहिये था, महफ़ुज भाई ने एक भी बीबी नही ली ओर वो नबाब चार चार रख रहा है, बहुत बे इंसाफ़ी है जी....
  8. जिस प्रकार सदैव शस्त्र रखना आवश्यक है, उसी प्रकार शस्त्रों का प्रयोग जानना भी उतना ही आवश्यक है | शस्त्रास्त्र केवल श्रृंगार और सजावट की वस्तुएं न होकर प्रयोग और व्यवहार की वस्तुएं होनी चाहिये | जिस शस्त्र को हम अपने पास रखें उसको दक्षतापूर्ण ढंग से प्रयोग में लाना भी हमें आना चाहिये | बिना प्रयोग जाने किसी शस्त्र को अपने पास रखना हास्यास्पद ही नहीं वरन प्राणों को संकट में डालना भी है | अभिभावकों को बचपन में ही बच्चों को यथासंभव शस्त्रों का प्रयोग सिखा देना चाहिये |
  9. दया कर दान विद्या का हमें परमात्मा देना दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना हमारे ध्यान में आओ प्रभू आँखों में बस जाओ अँधेरे दिल में आकर के प्रभू ज्योति जगा देना बहा दो प्रेम की गंगा दिलों में प्रेम का सागर हमें आपस में मिल-जुल कर प्रभु रहना सिखा देना हमारा धर्म हो सेवा हमारा कर्म हो सेवा सदा ईमान हो सेवा व सेवक जन बना देना वतन के वास्ते जीना वतन के वास्ते मरना वतन पर जाँ फिदा करना प्रभू हमको सिखा देना दया कर दान विद्या का हमें परमात्मा देना।
  10. दया कर दान विद्या का हमें परमात्मा देना दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना हमारे ध्यान में आओ प्रभू आँखों में बस जाओ अँधेरे दिल में आकर के प्रभू ज्योति जगा देना बहा दो प्रेम की गंगा दिलों में प्रेम का सागर हमें आपस में मिल-जुल कर प्रभु रहना सिखा देना हमारा धर्म हो सेवा हमारा कर्म हो सेवा सदा ईमान हो सेवा व सेवक जन बना देना वतन के वास्ते जीना वतन के वास्ते मरना वतन पर जाँ फिदा करना प्रभू हमको सिखा देना दया कर दान विद्या का हमें परमात्मा देना।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.