press gallery वाक्य
"press gallery" हिंदी में press gallery in a sentenceउदाहरण वाक्य
- To the right of the Press Gallery are situated Diplomatic and Distinguished Visitors ' Galleries .
प्रेस दीर्घा के दाईं ओर राजनयिक तथा अति-विशिष्ट दर्शकों की दीर्घाएं हैं . - In the first floor of the Lok Sabha Chamber are located the various public galleries and the Press Gallery .
लोक सभा के सदन की पहली मंजिल पर अनेक सार्वजनिक दीर्घाएं तथा प्रेस दीर्घा बनी हुई है . - It also deals with all matters concerning the Press Gallery of the Lok Sabha including the issue of press releases on various parliamentary events and activities .
यह लोक सभा की प्रेस दीर्घा से संबंधित सभी मामलों को भी देखता है , जिन में विभिन्न संसदीय घटनाओं तथा कार्यकलापों के संबंध में प्रेस विज्ञप्तियां जारी करना शामिल है . - The Press Gallery is just above the Chair and to its left are situated the Speaker 's Gallery -LRB- meant for the guests of the Speaker -RRB- and the Rajya Sabha Gallery -LRB- meant for Rajya Sabha members -RRB- .
प्रेस दीर्घा अध्यक्ष पीठ के बिल्कुल ऊपर है और इसके बाईं ओर अध्यक्ष की दीर्घा ( जो अध्यक्ष के अतिथियों के लिए है ) तथा राज्य सभा दीर्घा ( जो राज्य सभा के सदस्यों के लिए है ) हैं . - Facilities provided to the Press in Parliament include those of a press gallery , press rooms , supply of parliamentary papers and press releases , access of lobbies and Central Hall , use of library and reference services , etc .
संसद में प्रेस को प्रदान की गई सुविधाओं में प्रस दीर्घा , प्रेस कक्षों , संसदीय पत्रों तथा जारी की गई प्रेस विज्ञप्तियों की सप्लाई , लाबियों तथा केंद्रीय कक्ष में आने जाने , ग्रंथालय तथा संदर्भ सेवाओं आदि का उपयोग करने की सुविधाएं सम्मिलित हैं .