आपत्तिपत्र वाक्य
उच्चारण: [ aapettipetr ]
उदाहरण वाक्य
- विपक्षी / वादी ने अपने आपत्तिपत्र 13ग के समर्थन में कोई शपथपत्र भी प्रस्तुत नहीं किया है।
- विपक्षी / वादी की ओर से 13ग आपत्तिपत्र में यह कहा गया है कि प्रार्थिनी/प्रतिवादिनी उसकी विवाहिता पत्नी है।
- विपक्षी द्वारा प्रार्थिनी के प्रार्थनापत्र के विरूद्व आपत्तिपत्र प्रस्तुत किया नैनीताल में एक मकान खरीदकर रखा था जिसमें विपक्षी व गया एवं कहा गया कि विपक्षी द्वारा अपने जीवनभर की मेहनत की कमाई से प्रार्थिनी के नाम तल्लीताल प्रार्थिनी के बच्चे निवास करते थे।
- प्रतिवादी / उत्तरदाता द्वारा अपनी आपत्तिपत्र में पक्षकारों के मध्य किसी प्रकार का बटवारा होना अस्वीकार किया गया है तथा उनके द्वारा कहा गया है कि पक्षकार प्रश्नगत सम्पत्ति के संयुक्त खातेदार है भूमि के प्रत्येक अंश पर वादी व प्रतिवादीगण भूमिधर काबिज है इसलिए प्रतिवादीगण के विरूद्व अन्तरिम निषेधाज्ञा जारी नहीं की जा सकती है।
- विपक्षी द्वारा अपने आपत्तिपत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि प्रार्थिनी इस समय धारचूला में जोगेन्द्र राम उर्फ जोगी राम के साथ बतौर पत्नी रह रही है तथा विपक्षी के चार बच्चे है जो विपक्षी के साथ नैनीताल में रह रहे है जिसमें एक बडी लडकी ममता विष्ट का उसने विवाह भी कर लिया है।
- उक्त प्रार्थनापत्र में उत्तरवादी द्वारा निगरानीकर्ता के पत्र को अपराध की स्वीकृति मानते हुए उसके विरूद्व अपराध पंजीकृत करने हेतु प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया गया जिस पर पुनः विवेचना करने के बाद विवेचक द्वारा अन्तिम रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी उक्त अन्तिम रिपोर्ट के विरूद्व उत्तरवादी द्वारा मात्र एक आपत्तिपत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें उसके द्वारा मात्र यह कहा गया कि थाना धारचूला द्वारा निष्पक्ष जॉच नहीं की गयी उनके द्वारा कोई बयान अंकित नहीं किये गये न उससे पूछताछ की गयी।
अधिक: आगे