चौपाता वाक्य
उच्चारण: [ chaupaataa ]
उदाहरण वाक्य
- दिनांक 14 मई 2007 को उसकी शादी हेम राज पुत्र पूरन सिंह ग्राम चौपाता वाले के साथ सम्पन्न हुयी थी।
- चौपाता के सूर्यदेव पत्र तोरण एवं पद्मप्रभामंडल से प्रदीप्त, पद्म पीठिका पर पद्महस्त शोभित है, कुहनी से आगे उभय भुजायें खण्डित हो चुकी हैं।
- अभियोजन की ओर से अपने कथन के समर्थन में तुलसी देवी पीडिता की माता को बतौर गवाह पी0डब्ल्यू0-4 परीक्षित कराया गया है जिसने अपने सशपथ बयान में मुख्य परीक्षा में कहा है कि दिनांक 14 मई 2007 को उसकी पुत्री सरिता की शादी ग्राम चौपाता के हेम राज के साथ सम्पन्न हुयी थी।
- संक्षिप्त में अभियोजन कहानी इस प्रकार से है कि वादी कमान सिंह पुत्र श्री बहादुर सिंह द्वारा दिनांक 11-6-2007 को एक प्रार्थनापत्र जिलाधिकारी पिथौरागढ को इस आशय से दिया गया कि-‘‘ निवेदन इस प्रकार है कि मेरी पुत्री सरिता की शादी दिनांक 14-5-07को हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक श्री हेम राज, चौपाता देवलथल वाले के साथ सम्पन्न हुयी।
- उक्त प्रार्थनापत्र पर पटवारी चौपात को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश हुआ जिसके आधार पर पट्टी पटवारी क्षेत्र चौपाता तहसील गंगोलीहाट में दिनांक 18-1-05 को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हुयी, मौका नक्शा बनाया गया तथा गवाहान के बयान अंकित किये गये सम्पूर्ण विवेचना के पश्चात विवेचक द्वारा अभियुक्त के विरूद्व आरोपपत्र भारतीय दण्ड संहिता की धारा-323,325,504,506 में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।