• probability |
अधिसंभाव्यता अंग्रेज़ी में
[ adhisambhavyata ]
अधिसंभाव्यता उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- अभियुक्त के विद्धान अधिवक्ता ने यह भी तर्क दिया है कि अभियुक्त को अभियोजन पक्ष की तरह अपने बचाव को युक्तियुक्त संदेह से परे सिद्ध करने की आवश्यकता नहीं है और उसे तो अपना बचाव अधिसंभाव्यता की प्रबलता के आधार पर ही सिद्ध करना होता है तथा अभियुक्त सम्पतराज इसे सिद्ध करने में सफल रहा हैं, वहां यह आरोपित अपराधों से दोषमुक्त किये जाने योग्य है जिसे दोषमुक्त किया जाये।
- यहां अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत न्यायदृष्टान्त धनवन्तराज बलवन्तराय देसाई विरूद्ध महाराष्ट्र राज्य (पूर्वोक्त) में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्तनुसार यह कहना होगा कि इस प्रकार के मामला में अभियुक्त को अभियोजन पक्ष की तरह अपने स्पष्टीकरण/बचाव को युक्तियुक्त सन्देह से परे सिद्ध करने की आवश्यकता नहीं है और उसका स्पष्टीकरण अधिसंभाव्यता की प्रबलता पर आधारित होना चाहिये लेकिन अधिनियम की धारा 20 के अधीन उपधारणा विधिक प्रकृति की होने से अभियुक्त द्वारा प्रस्तुत यह स्पष्टीकरण/बचाव सत्य होकर उसे समुचित प्रमाण से समर्थित होना आवश्यक है।