अक्षय-तृतीया का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- उन्होंने बताया कि अक्षय-तृतीया पर्व के अवसर पर 30 जून 2012 तक इन सिक्कों की खरीद पर 6 प्रतिषत की विशेष छूट भी दी जायेगी ।
- उन्होंने बताया कि अक्षय-तृतीया पर्व के अवसर पर 30 जून 2012 तक इन सिक्कों की खरीद पर 6 प्रतिषत की विशेष छूट भी दी जायेगी ।
- अक्षय-तृतीया , भारत में शादी-विवाह का एक सबसे बड़ा मुहूर्त वाला दिन , ऐसा दिन जिस दिन बिना मुहूर्त के भी शादी हो जाती है !
- श्रीमती बघेल ने जन-प्रतिनिधियों से अक्षय-तृतीया , देवउठनी ग्यारस सहित पूरे वर्ष सजगता से यह प्रयास करने को कहा कि किसी भी स्थिति में वे बाल-विवाह न होने दें।
- उक्त घटना से प्रेरणा लेकर वृंदावन में चंदन यात्रा की विशिष्ट सेवा की परम्परा का शुभारंभ श्रीलजीव गोस्वामी ने अक्षय-तृतीया के दिन यहां के समस्त सप्त देवालयों में कराया।
- अक्षय-तृतीया के एक दिन पूर्व घिसे हुए चंदन को एक जगह एकत्रित कर पुन : और अधिक महीन पीसा जाता है ताकि ठाकुर विग्रहोंके किसी भी श्रीअंगको किसी प्रकार का कष्ट न हो।
- अक्षय-तृतीया अर्जुन अष्टमी अहोई-अष्टमी आठवीं-देवी आत्मा आस्था आस्था-और-चिंतन कथाएं कन्या-पूजन करवा-चौथ कांवड़ कार्तिक-पूर्णिमा कृष्ण केवल-आनंद-जोशी गीता गीता-उपदेश गुरु-नानक-जयंती गुरु-नानक-देव ताल-बेताल त्योहार दानव दीपावली दुर्गा-पूजा देवी धर्म धर्म-कर्म नवभारत-टाइम्स-ब्लॉग नवमी-पूजन नवरात्र नवरात्रा नवरात्रि पं . -केवल-आनंद-जोशी पंडित-केवल-आनंद-जोशी
- माध्वगौडेश्वरसंप्रदाय के इन सभी मंदिरों में प्राचीन काल से अक्षय-तृतीया के दिन ठाकुरजीके श्री विग्रहोंके सर्वाग का कर्पूर मिश्रित चंदन से लेप करके उनका चंदन के ही द्वारा अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक श्रृंगार किया जाता है।
- समस्त सप्त देवालयों के गोस्वामी व भक्त-श्रद्धालु अक्षय-तृतीया के कई माह पूर्व से अपने-अपने मंदिर प्रांगणों में बडे-बडे पत्थरों पर चंदन घिसने का कार्य इस भाव से करते हैं कि प्रभु उनकी इस सेवा को अवश्य ही स्वीकार करेंगे।
- वृंदावन के विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भी अक्षय-तृतीया के दिन ठाकुर जी को केवल लंगोटी धारण कराके और उनके चरणों के सम्मुख चंदन का गोला रख कर के वर्ष भर में केवल इसी दिन उनके चरणों के दर्शन कराए जाते हैं।