पश्त का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इस नजरिए से यदि हम पिछले कुछ सालों में देश के अन्य राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की पड़ताल करें तो मध्यप्रदेश में मतदाता ने शिवराज सिंह चौहान के विकास की तुलना में उमाभारती की धर्म और उन्माद की राजनीति के हौसलों को पश्त किया।
- इतने पर भी प्रकाशक को सन्तुष्टि नहीं होती तो वह लेखक का सावन पूरी तरह ही बिता कर दम लेता है यानि लेखक से प्रकाशन सामग्री और पैसा ले लेने के बावजूद कई-कई बरस तक लेखक को आश्वासन की घुट्टी पिला-पिलाकर उसे पश्त करने के बाद ही उसकी पुस्तक प्रकाशित करके देता है।
- जब अन्ना के मंच से आन्दोलन समाप्त करने की घोषणा हुई तो रंग-बिरंगी पोशाक में डटे लोग जंतर-मंतर के यंत्रों की तजबीज करना चाह रहे थे कि कहीं धूप और छाया का अनुपात तो नहीं गड़बड़ाया ? निराशा और विषाद के बीच पैरों की चहलकदमी कबूल कर रहे थे कि भारत की उम्मीद एक बार फिर पश्त हुई है।
- रजोनिवृत्ती के दौरान होट फल्शिज़ से राहत के लिए अवसाद रोधी दवाएं : कुछ महिलाएं रजोनिवृत्ती के दौरान एक दम से अशक्त बनाने वाले होट फल्शिज़ की चपेट में आजातीं हैं .कभी एक दम से बेहद की गरमी और कभी बे -तहाशा पसीने से सराबोर होना पश्त कर देता है इनका दम ख़म .हौसला .चेहरा सुर्ख लाल हो उठता है .इस सबकी वजह शरीर में हारमोन संतुलन का बिखराव (एन्डोक्राइन इम्बेलेंस )बनता है कुछेक महिलाओं में .
- सायन अस्पताल के माहिर एवं कार्यकारी डीन डॉ . सुलेमान मर्चेंट के अनुसार बेकाबू और सभी प्रथम और द्वितीय पंक्ति की तपेदिक दवाओं से बे -असर बने रहने वाले तपेदिक के बसिलाई को पश्त करने में विटामिन डी की समुचित खुराक कारगर सिद्ध हो सकती है .इस बाबत आपने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य निदेशक को भी अपनी अनुशंशा भेजी है .भारत सरकार समेत देश के सभी राज्यों के सेहत के वज़ीरों को भी इस आशय का पत्र भेजा जाएगा .