पुण्डरी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- पुष्प कम होने पर विष्णु जी अपने “ कमल नयन ” नाम और “ पुण्डरी काक्ष ” नाम को स्मरण करके अपना एक नेत्र चढा़ने को तैयार होते हैं .
- गांव पुण्डरी में नष्ट हुई गोभी की फसल को दिखाता किसान बागा राम | छाया तेजबीर पीडि़त किसान बागाराम ने बताया कि उसने यह दो एकड़ भूमि तीस हजार प्रतिएकड़ के हिसाब से ठेके पर ली थी और इसके उपर बीज व दवाई इत्यादि में करीब तीस हजार रूपए खर्च कर दिए थे जो अब फसल न उग पाने के कारण पानी में मिल गए है और उसका दो लाख रूपये का नुकसान हो गया है।
- इस याचिका में केन्द्र सरकार , हरियाणा सरकार व मुख्यमन्त्री हरियाणा के अलावा नियुक्त किए गए सभी नौ मुख्य संसदीय सचिवों धर्मवीर ( सोहना ) , अनीता यादव ( अटेली ) , राव दान सिंह ( महेंद्रगढ़ ) , प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ( फतेहाबाद ) , सुल्तान सिंह ( पुण्डरी ) , जयवीर वाल्मीकि ( खरखौदा ) , जलेब खान ( हथीन ) , रामकिशन फौजी ( बवानीखेड़ा ) व शारदा राठौर ( बल्लबगढ़ ) को पक्ष बनाया गया है।