बाहुशाली का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- श्रीदत्त का मित्र बाहुशाली भी उसके साथ ही था | वह राजकुमारी और श्रीदत्त के व्यवहार का अर्थ समझ गया | श्रीदत्त उद्विग्न-सा हो गया था , क्योंकि राजकन्या वृक्ष की ओट में हो गई थी | इस पर बाहुशाली ने कहा - “ मित्र ! चिंता न करो | आओ , राजकुमारी को मैं तुम्हें दिखाता हूं | ”
- श्रीदत्त इस बात को समझ गया था , अत : वह अपने मित्रों के साथ वहां से चला गया | वे अभी कुछ ही दूर गए थे कि उन्होंने एक युवती को गंगा में बहते हुए देखा | श्रीदत्त से रहा नहीं गया | उसने बाहुशाली आदि अपने मित्रों को रोका और स्वयं उस युवती की रक्षा के लिए गंगा में कूद पड़ा |
- उस व्यक्ति से यह सूचना पाकर हमारे सभी मित्रों की भारी शोक हुआ | हमने परस्पर मंत्रणा की कि हमें क्या करना चाहिए और निर्णय लिया कि मैं यही रहूं तथा बाहुशाली आदि पांचों मित्र अपने जन्म-स्थान उज्जैन चले जाएं , अत : हमने यही किया | अब यहां केवल मैं ही छिपा हुआ हूं , जिससे यदि तुम लौट आए तो तुम्हें सूचित कर सकूं |