मालकोस का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इन संगीत ग्रंथों में हेमंत , शिशिर , बसंत , ग्रीष्म , वर्षा तथा शरद ऋतु की प्रकृति को आधार बनाकर छह प्रमुख रागों जैसे श्री , मालकोस , हिण्डोल , दीपक , मेघ तथा भैरव रागों की रचना की गई है।
- तो क्या ये मान लिया जाए कि इन संगीत प्रतियोगिताओं में एसएमएस वोटिंग करने वाले सारे तानसेन की औलाद है जिनको ये बखूबी मालूम है कि खरज , पंचम और सप्तक में क्या फर्क है और आरोह-अवरोह क्या बला है तो फिर सबके सब ये भी जानते होंगे कि राग मालकोस मीयां की मल्हार से कितना अलग है।
- लपक झपक तू आ रे बदरवा , ऐ मेरी ज़ोहरा जबीं ( राग पीलू ) , लागा चुनरी में दाग ( राग भैरवी ) , तू छुपी है कहाँ ( राग मालकोस ) जैसे शास्त्रीय रागों पर आधारित कठिन गीतों को गाकर मन्ना डे ने आम जनमानस से जो वाहवाही लूटी वो किसी से छुपी नहीं है।