क्षमायाचक वाक्य
उच्चारण: [ kesmaayaachek ]
"क्षमायाचक" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्य
- शासन में आने के बाद वे कहते तो थे कि अपनी विचारधारा को लेकर क्षमायाचक नहीं हैं, पर व्यवहार में क्षमायाचक ही होते थे।
- हालांकि 1998 तक भाजपा के ज्यादातर नेता हिन्दू राष्ट्र के सवाल पर इसकी व्याख्या करते थे, कभी क्षमायाचक की मुद्रा में अपना बचाव नहीं करते थे।
- आज भी सिंध में पूज्य अमरलाल जी के नाम से उडेरा लाल ग्राम में सुुंदर विशाल मंदिर और क्षमायाचक मराव बादशाह के द्वारा बनवाया गया किला मौजूद है।
- आज भी सिंध में पूज् य अमरलाल जी के नाम से उडेरा लाल ग्राम में सुुंदर विशाल मंदिर और क्षमायाचक मराव बादशाह के द्वारा बनवाया गया किला मौजूद है।
- संभव हो तो इस पर निस्संकोच बहस-मुबाहिसा हो. अभी तो अपनी इस गिरावट को लेकर पशेमान और (मालूम नहीं किससे) क्षमायाचक ही हो सकता हूँ. ऐसी ट्रेजिडी है नी च.
- अल्लाह जानता है कि इन्सान से ग़लतियाँ होंगी, अतः इसे बहुत अधिक पसन्द करता है कि इन्सान अपनी ग़लती पर जमा रहने के बजाय, उस पर शर्मसार हो और अल्लाह की ओर पलट कर क्षमायाचक हो।
- अब आप ने भी वोही पासा फेका है जो इस्लामिक क्षमायाचक फेंकते हैं, मैं पहले अरबिक सीखूं और फिर कुरान और हदीथ पढूं!नहीं श्रीमान इससे अच्छा ये होगा की कोई इस्लामी व्यक्ति सत्यार्थ प्रकाश को गलत साबित कर के उसपर बैन लगवा दे.
- ीडिया के मुख्य सम्पादक डा0 कपूर ने जोरदार ढंग से अपनी बात रखी कि हमारे देश के भद्रलोक द्वारा पश्चिमी संस्कृति को अपनाने का कारण वह शिक्षा पध्दति है जो ब्रिटिश शासन के दौरान हम पर थोपी गई और जिसने हमें अपनी परम्परा, उत्सवों और रीति-रिवाजों तथा विशेष रूप से हमारी भाषा संस्कृत के प्रति शर्म महसूस करने वाला और क्षमायाचक बना दिया।