अंधाधुन वाक्य
उच्चारण: [ anedhaadhun ]
उदाहरण वाक्य
- आरएसएस के समर्थकों के नेतृत्व में उन्मादी भीड़ द्वारा बाबरी मस्जिद के गिराए जाने के बाद बम विस्फोट की जितनी घटनाएं हुई उनमें मुसलमानों के हाथ होने की खबरें अंधाधुन तरीके से प्रस्तुत की जाती रही है ।
- सिनेमा देखते वक्त साथ में ले जाकर अंजता सिनेमा (बिहारशरीफ) में गोद में बिठाकर पापड़ खिलाते पापा याद नहीं आते, बल्कि साईकिल के मडगार्ड में ' खुदा गवाह ' की बरसाती लगाने पर अंधाधुन पीटते पापा याद आते हैं।
- मे इंदोर (M.P) का रेहने वाला हु| यहा पर पेडो की अंधाधुन कटाई हुई है, ग्राउंडवॉटर बहुत नीचे जा चुका है, किसी भी बड़ी इमारत चाहे वह सरकारी हो या निज़ी मे रैन वॉटर को रोकने का कोई इंतज़ाम नही किया गया है!
- प्रकृति का अंधाधुन दोहन जिस तरह से हो रहा है, बचपन से तो इन्ही के बीच रही हूँ और हरे भरे उजडे पहाडों को देखकर बस ऐसा ही लगता रहा है जैसे कोई बच्चा अपने हाथों अपने माँ का चीरहरण कर नग्न किए जा रहा हो.
- हालांकि इस घटना में पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र कर्मा, नंद कुमार पटेल व उनके पुत्र दिनेश पटेल को नक्सलियों ने ताबडतोड़ हमले के बाद गोलियों से मारा था जबकि बाकी सभी मृत कार्यकर्ता व जवान 20 मिनट तक चले अंधाधुन फायरिंग का शिकार हो गऐ।
- पुलिसिया दमन और पुलिसिया अधिकारों के घोर विरोधी! मगर गद्दार और आंतकी जब बर्बरता के कायदे में इंसानी खून बहाने के लिए एके-47 उठा कर अंधाधुन गोलियां चलाने पर आमदा हो तो पुलिस (या राष्ट्र-राज्य का) का आपा खो देना सहज है।
- इस घटना के पीछे की मोरल स्टोरी सहित सवाल ये है कि जब टीवी महंतों को एक समय के बाद अपनी तारीफ में चारण अपच होने लग गए जो कि सार्वजनिक रुप से कम ही होते हैं तो आखिर दूसरों पर ऐसी अंधाधुन पैकेज चलाने की नैतिकता और दुस्साहस कैसे जुटा लेते हैं..
- भोजपुरी लोकगीतन के एह अंधाधुन बिक्री देख के हम सोच में पड़ी गइनी, लेकिन ओकरा से ज्यादा सोचे वाला बात ई रहे कि एह छोटी उमिर के बच्चन के ले के अइसन गीत बनावल आ बेचल जात बा जेकरा बारे में, आ वइसन गीतन के अर्थ तक ओह बच्चा गायकन के ना मालूम होई।