जागेश्वर धाम वाक्य
उच्चारण: [ jaagaeshevr dhaam ]
उदाहरण वाक्य
- अल्मोड़ा। आपदा का असर जागेश्वर धाम में चल रहे श्रावणी मेले में सावन के पहले सोमवार को भी दिखा। जागेश्वरधाम में सोमवार को पिछले वर्षों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम रही।
- जागेश्वर धाम को तो ए. एस. आई. ने संरक्षण में लिया हुआ है लेकिन इस मन्दिर की देखरेख का काम मन्दिर के कैम्पस में रहने वाले पुजारी को करना पड़ता है.
- मंदिरों में भक्तों की जहां भारी भीड रहेगी तो वहीं विशेष रूप से जिला मुख्यालय से मात्र 15-16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बांदकपुर के जागेश्वर धाम में हजारों लोगों की भीड रहेगी।
- जागेश्वर धाम के मंदिर समूह में सबसे विशाल एवं सुंदर मंदिर महामृत्युंजय महादेव जी के नाम से विख्यात है, जिसमें पूजन आदि का कार्य उच्चकुल भट्ट ब्राह्मण सृष्टि दत्त का परिवार करता है.
- अभी भी मान्यता है कि जागेश्वर धाम तथा श्रीनगर के कमलेश्वर मंदिर में बैकुंठ चतुर्दशी के दिन यदि निःसंतान दंपत्ति रात भर दिया हाथ में लेकर शिव की अर्चना करें तो उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति अवश्य होती है।
- जनसमूह का सहारा मिला तो धर्मदास ने बेतवा के सौंदर्य को रौंदने पहुंची मलेशिया की एक कम्पनी से नदी किनारे के बड़े इलाके को समतल कराकर जागेश्वर धाम की नींव रखी और फिर इसे अवैध खनन रोकने की चौकी बना दिया।
- अब इस कुमाऊं श्रृंखला अग्रसर करते हुए आज चलते हैं चारों तरफ से देवदार के जगंलो से घिरे प्राचीन श्री जागेश्वर धाम के मंदिर और करते हैं भगवान शिव के पवित्र ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जो नागेश दारुकावने के नाम से जाने जाते हैं ।
- इस कुमाऊँ श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए अब चलते हैं, पाताल भुवनेश्वर से उत्तराखंड के कुमाऊँ में अल्मोड़ा के नजदीक कैलाश-मानसरोवर जाने वाले पुराने मार्ग पर स्थित एक ऐसे स्थल पर जो भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग के रूप में भी जाना हैं और वह स्थल हैं, प्रसिद्ध नागर शैली में निर्मित भगवान शिव के अति-प्राचीन स्थल ” जागेश्वर धाम ” मंदिर ।
- इस कुमाऊँ श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए अब चलते हैं, पाताल भुवनेश्वर से उत्तराखंड के कुमाऊँ में अल्मोड़ा के नजदीक कैलाश-मानसरोवर जाने वाले पुराने मार्ग पर स्थित एक ऐसे स्थल पर जो भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग के रूप में भी जाना हैं और वह स्थल हैं, प्रसिद्ध नागर शैली में निर्मित भगवान शिव के अति-प्राचीन स्थल “ जागेश्वर धाम ” मंदिर ।
- जागेश्वर धाम (J ageshwar Dham Temple Group) के मंदिर एक प्राचीन मंदिरों का एल समूह हैं, जहाँ पर एक स्थान पर छोटे और बड़े सभी प्रकार के मंदिर मिलाकर करीब सवा सौ (Approx 125 Temples) और पूरे धाम क्षेत्र के भी मंदिर मिला लिए जाए तो यह संख्या करीब देढ़ सौ (Above 150 temples) से अधिक बैठती है ।