×

टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला वाक्य

उच्चारण: [ tuji sepeketrem ghotaalaa ]

उदाहरण वाक्य

  1. यदि एक आदमी दो लाख करोड़ रुपये का टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला कर सकता है फिर गंगा को बचाने के लिए पैसा खर्च क्यों नहीं किया जा सकता? उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो गंगा की पवित्रता बचाने के लिए और गौवंश की रक्षा करने के लिए कानून बनाए जाएंगे।
  2. यक्ष प्रश्न तो यह है कि टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला, नीरा राडिया कांड़, कामन वेल्थ घोटाला, चांवल घोटाला आदि के वक्त कांग्रेस की नजर में देश के भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी की नैतिकता आखिर कहां चली गई थी, जो इस बारे में वे पूरी तरह मौन ही धारण किए हुए हैं।
  3. डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार लगातार आम बजट व रेल बजट के समय धन की कमी बता कर अरबों लाख रूपये का कर बोझ आम आदमी पर डालती रही है जबकि सरकार ने स्वयं टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला, देवास घोटाला, राष्ट्रमंडल घोटालों को अंजाम देकर देश को अरबों लाख रूपये का नुकसान पहुंचाया है।
  4. मुख्यमंत्री ने चुनावी दौरे के दौरान कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए पूछा कि उनके नेता किस मुंह से भ्रष्टाचार की बातें कर रहे हैं, जबकि 70 हजार करोड़ रुपए का कॉमनवैल्थ गेम घोटाला, 76 हजार करोड़ रुपए का टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला, 1.86 लाख करोड़ रुपए का कोयला घोटाला तथा दो हजार करोड़ रुपए का स्टील घोटाला कांग्रेस की ही देन है।
  5. टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला 1. 76 लाख करोड़ कॉमनवेल्थ घोटाला 70 हजार करोड़ ये घोटाले बच्चे नजर आ रहे हैँ थोरियम घोटाले के सामने आज द स्टेट्समैन अखबार ने एक विशेष लेख प्रकाशित किया है जिसमें 44 लाख करोड़ रुपये के थोरियम की चोरी का जिक्र है जिसके बाद से ट्रवीटर फेसबुक पर चर्चाओँ का दौर जारी है थोरियम एक बेहद बेशकीमती पदार्थ है जिसका प्रयोग परमाणु कार्यक्रमों में होता है।
  6. एक बाप अपने बेटे की उम्र कम करने के लिए घूस देकर अपने गांव के प्रधान से प्रमाण-पत्र ले लेता है और उसको कहीं भी नहीं लगता कि गलती कहां हुयी है? सी. ए.ज ी की रिपोर्ट में वर्णित आंकड़ों को अगर नज़रअंदाज़ भी कर दिया जाए तो क्या यह सच नहीं है कि वह टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला हो या कोयला घोटाला हो दोनों में एक बात सामान्य है, दोनों में नीलामी के ज़रिए ठेके उठाने की जगह सरकारी स्वायत्तता का इस्तेमाल किया गया।
  7. कॉमन वेल्थ खेल घोटाला, सिविल सोसाईटी, टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला, हसन अली का मामला, विदेशी बैंको में हमारी अथाह धन राशि (ये तो लेटेस्ट है) यदि सब घोटालों की गणना की जाये तो एक लिस्ट शायद घोटालों की ही होगी, ऐसे में गठबंधन सरकार की मजबूरी बताकर तथा उन मंत्रियों को दोषी ठहरा कर प्रधान मंत्री सामूहिक उत्तरदायित्व के सिद्धांत को कैसे भूल जाते हैं....? क्या उनको याद दिलाना होगा कि गठबंधन दल का नेता होने के कारण वो भी उतने ही उत्तरदायी हैं इन सभी काले कारनामों के लिए।
  8. ऐसे भी इन पिछले पांच छह वर्षों में चीन ने जो सीमा पार हरकत की है और भारतीय भूभाग पर कब्जा जमाने का जो पैतरेबाजी की हैं, उसका समाचार विभिन्न इलेक्ट्रानिक चैनलों व प्रिंट मीडिया के माध्यम से देशवासियों के बीच आता रहा है, जिससे भारतीय जनता भी सशंकित हैं कि चीन कल क्या कर बैठे, पर हमारे देश की कांग्रेस सरकार इन सभी मामलों में चुप्पी साधी बैठी हैं, और आराम से टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला, आदर्श घोटाला, एस बैंड घोटाला, खाद्यान्न घोटाला करते हुए देश का सम्मान प्रभावित कर रही है।
अधिक:   पिछला  आगे


के आस-पास के शब्द

  1. टू प्रूडेंश्डियल प्लाज़ा
  2. टू स्टेट्स
  3. टू स्ट्रोक इंजन
  4. टूँगना
  5. टूंडला
  6. टूट
  7. टूट जाना
  8. टूट पड़ना
  9. टूट-फूट
  10. टूटन
PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.